संदीप चौरसिया- कुदरहा बस्ती
सरयू नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से बस्ती जनपद ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपद संतकबीर नगर के दर्जनो गाँवों पर खतरा मंडराने लगा है । घनघटा थानाक्षेत्र के रामपुर बंधे में भारी रिसाव होने की घटना सामने आई है । जिसके चलते आसपास के इलाकों में निचले स्थानों पर जल जमाव होना शुरू हो गया है । सरयू की बस्ती व संतकबीर नगर बंधा क्षेत्र के सोनहन,बारहकोनी, इस्माइलपुर,चकिया,पिपरपाती आदि दर्जनों गांवों के लोगों को डर सता रहा है ।