धर्मेंद्र कुमार–देईसांड़ बस्ती
शनिवार की भोर करीब 3 बजे बनकटी के इटहर निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई । स्वजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के लिये 108 एम्बुलेंस को फोन कर सहायता मांगी । एम्बुलेंस से प्रसव पीडिता को अस्पताल ले जाने के लिए निकले ही थे कि गांव से कुछ ही दूर पहुंचने पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
इटहर निवासी 25 वर्षीय अंजनी यादव पत्नी दिलीप को शनिवार की भोर में प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोरऊ चौराहे पर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई ।
दर्द बढ़ने की जानकारी ईएमटी राम सुंदर गुप्ता व चालक शम्भूनाथ ने आशा सुशीला देवी के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया । बनकटी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि स्टॉफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं ।