विश्वकर्मा जयंती पर देईसांड़ फीडर पर हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन–
धर्मेंद्र कुमार- देईसांड़ बस्ती
शिल्पाचार्य एवं आदि अभियंता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शनिवार को बनकटी क्षेत्र के दर्जनो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने का जतन किया गया । वहीं क्षेत्र के बानपुर, देईसांड़,बनकटी,बरहुऑ,पक्कवा,महादेवा,पाकरडाड़,महसों आदि बाजारों व प्रतिष्ठानों में विधि विधान से हवन पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया ।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों के सहयोग से विद्युत वितरण उपकेंद्र देईसांड़ (बनकटी) के विद्युत संविदाकर्मियों ने बड़े श्रद्धाभाव से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर विश्वकर्मा जयंती मनाई ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी,विद्युत संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य,कृष्ण कुमार,राधेश्याम चौधरी,मोहम्मद सोबिन,कामता प्रसाद,लोरिक प्रसाद,अनूप शुक्ला, रामनाथ,कुलदीप चौरसिया, संजय चौधरी,राजीव कुमार,बलराम शुक्ल, अनवारुल हक,सिकंदर चौधरी,बेचन सिंह, अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।