खेल डेस्क: मार्श फैमिली और टीम इंडिया के बीच गजब का रिलेशन है। मिशेल मार्श ही नहीं, उनके भाई शॉन मार्श और पिता ज्योफ मार्श ने भी वनडे करियर की पहली सेन्चुरी भारत के खिलाफ ही बनाई थी। शनिवार को खेले गए मुकाबले में मिशेल ने 84 बॉल में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 102* रन की पारी खेली थी। यही नहीं, उन्होंने बॉलिंग में भी एक विकेट लिया था। हालांकि उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से हार गई।