धर्मेंद्र कुमार– देईसाँड़ बस्ती
आजादी के अमृत महोत्सव के पर रविवार को बनकटी नगर पंचायत के राजेन्द्र नगर वार्ड में सभासद प्रत्याशी राहुल गौंड की अगुवाई में दर्जनों बाईक सवारों ने भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाला । यात्रा का शुभारंभ कथरुआ पुलिया से आरम्भ होकर बैजीपुर व भरपुरवा आदि मुहल्लों में पहुँचे । इस अवसर पर पंकज पाल,शरद श्रीवास्तव, आनंद शर्मा,अभिनन्दन मिश्रा,रविन्द्र यादव,मनोज गौड़,अरविंद,शिवम मिश्रा,बलराम,विजयशंकर यादव,किशन यादव,सच्चिदानंद यादव,विजय शर्मा,रंजीत,अरुण चौधरी आदि लोग शामिल रहे।