सीएचसी कुदरहा के स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा–
संदीप चौरसिया कुदरहा बस्ती
बस्ती जिले के नगर पंचायत गायघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के स्वास्थ्य कर्मियों राघवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।तिरंगा यात्रा पूरब चौराहे पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से निकली और पश्चिमी चौराहे के हनुमानगढ़ी पर समाप्त हुई।इस तिरंगा यात्रा में आशा बहुओं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय गीत गाए।राष्ट्र के लिए शहीदों को नारों के माध्यम से याद किया।
पूरा देश 13 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।पूरे देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बन रहे है।