बस्ती। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में विशेष उत्साह है। सरकारी दफ्तर हो, घर हो या कोई प्रतिष्ठान हर जगह तिरंगा लहरा रहा है। गुरूवार को एचडीएफसी बैंक HDFC Bank के क्षेत्रीय प्रबंधक करुणा सागर त्रिपाठी, HDFC Bank Basti बस्ती शाखा प्रबंधक जमील अहमद ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को एक हज़ार राष्ट्रीय ध्वज सौंपा और उसे अपने स्तर से वितरण करने का आग्रह किया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, हमारे देश को आज़ाद करने में न जाने कितने सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी है, स्वतंत्रता आन्दोलन के महान सपूतों के जीवन से प्रेरणा लें, जिन्होने अपने अदम्य साहस से देश को आजादी दिलायी। ऐसे में देश का 75वां वर्षगांठ मनाना हमारा सौभाग्य है। कहा कि सभी बैंकों को भी इस तरह के कार्य करने चाहिए।
अपने कार्यालयों सहित आसपास के घरों और दुकानों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान प्रबंधक अरुणेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कृषि ऋण मारुत त्रिपाठी मौजूद रहे।