संदीप चौरसिया–कुदरहा बस्ती
लालगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के मेहनौना गाँव में 9 जुलाई की रात बाग से जेसीबी मशीन के जरिये चकरोड पटाई से मना करने को लेकर हुए विवाद में मेहनौना निवासी अनिरुद्ध पाल की तहरीर पर 10वें दिन मंगलवार को मेहनौना पुरवा कटाई जोत निवासी जमुना यादव,नगेन्द्र चौधरी,पवन,ओमकार,विनोद,अरविन्द उर्फ सुरेंद्र, योगेंद्र कुमार,राहुल,अजय कुमार, गंगा प्रसाद,बाबूराम,राम विशाल व दिव्यांश सहित 13 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राणघातक हमला,अपराधिक साजिश रचने व बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।
अनिरुद्ध पाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा 9 जुलाई की रात जीसीबी मशीन से बाग से होकर चकरोड पटाई का कार्य कराया जा रहा था । आरोप है कि राजस्व अभिलेख में बाग से होकर कोई चकरोड दर्ज नहीं है और न ही कोई मस्टरोल जारी हुआ है । बिना पैमाइश के चकरोड पटाई से मना करने पर विवाद हो गया । तहरीर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई ।