Home India News कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे सीओ रुधौधी–

कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे सीओ रुधौधी–

43
0
SHARE

कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे सीओ रुधौधी–

 

अजय उपाध्याय-महादेवा बस्ती

 

पवित्र सावन महीने में होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर लालगंज थाने थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई l जहाँ बनकटी क्षेत्र के ग्राम प्रधान,कोटेदार व सम्मानितजनों के साथ संवाद स्थापित किया गया और कांवड़ यात्रा को शांतिप्रिय तरीके से पूरा करने की अपील की गई । पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली अम्बिकाराम ने कहा कि थानाक्षेत्र के कांवड़ यात्रियों को यदि किसी प्रकार की समस्या आये तो लालगंज थाने के सीयूजी नम्बर 9454403116 डायल कर पुलिस की मदद लें । कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर सिर्फ एक ही साउंड लगाएं तथा भक्ति गीत ही चलाएं जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे । वहीं यह भी कहा कि धार्मिक भावना भड़काने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

इस अवसर पर कुदरहा चौकी इंचार्ज दिनेश मिश्रा,रखौना इंचार्ज चंद्रकांत पांण्डेय,महादेवा चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता,महसों चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव,उपनिरीक्षक अवधेश पांडेय,महेंद्र कुमार ,महिला कांस्टेबल प्रिया मिश्रा,शेषराम चौधरी,गुड्डू पाल,शिवशंकर मिश्रा,वीरेंद्र सिंह,मेराज खान,सुरेंद्र चौधरी,अनवर शाह,इंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here