संदीप चौरसिया- कुदरहा बस्ती
बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा स्थित खेत में स्थित एक कुएं में भारत की सबसे विषैली सांपों की प्रजाति में एक रसेल वाइपर के दर्जनों बच्चे दिखाई दिए हैं । ग्रामीण इसे चितंग या अजगर समझ कर तमाशा देख रहे हैं । उन्हें यह पता नहीं सांपों की इस प्रजाति के जहर का काट कहीं उपलब्ध नहीं है । जानकारों की माने तो यदि इन सांपो के बच्चों की भीड़ यहां से निकल कर आबादी क्षेत्र में घुसते हैं तो इस क्षेत्र में मौत का तांडव मच जाएगा । अक्सर इनकी बनावट अजगर से मिलती जुलती है जिसमें लोग धोखा खा जाते हैं कि यह रसेल वाइपर नहीं अजगर है । वैसे तो भारत में सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति किंग कोबरा है लेकिन दूसरे नंबर पर रसेल वाइपर ही आता है अगर इन्हे पकड़वा या नहीं गया तो इस क्षेत्र में परिस्थितियां गंभीर हो सकती है।
जानकारों की माने तो अगले 50 बच्चे इसी तरह सेयहां से निकल कर भीड़ में गायब हो जाते हैं तो इस क्षेत्र में मौत का तांडव मच जाएगा अक्सर इनकी बनावट अजगर से मिलती जुलती है जिसमें लोग धोखा खा जाते हैं कि यह रसेल वाइपर नहीं अजगर है। वैसे तो भारत में सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति किंग कोबरा है लेकिन दूसरे नंबर पर रसेल वाइपर ही आता है अगर इन्हे पकड़वा या नहीं गया तो इस क्षेत्र में परिस्थितियां गंभीर हो सकती है। इस प्रजाति की मादा 10 से लेकर 75 बच्चे एक बार में पैदा करती है। इनके पृष्ठ भाग पर आकृति गोलाकार होती है जबकि अजगर के पीठ की आकृति इन से बिल्कुल भिन्न होती है।