बालमुकुंद मिश्रा–महुली संतकबीरनगर-
संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । आये दिन यात्रियों को डरकर भागना पड़ता है जिससे वे बंदरो के हमले से बच सकें ।
रविवार को पीआरवी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र शर्मा ड्यूटी करने खलीलाबाद कोतवाली जा रहे थे तभी बंदरों ने उनपर हमला कर उन्हें काट लिया । सुरेंद्र शर्मा ने इलाज के बाद बंदरों के आतंक बढ़ने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दिया ।