Home India News घर में घुसकर बुजुर्ग की पिटाई,मुकदमा दर्ज–

घर में घुसकर बुजुर्ग की पिटाई,मुकदमा दर्ज–

36
0
SHARE

 

 

धर्मेंद्र कुमार–देईसांड़ बस्ती

 

 

लालगंज थानाक्षेत्र के सजहरा गाँव में शुक्रवार की शाम एक युवक ने बुजुर्ग पर ईंट से हमलाकर दिया जिससे हाथ,पैर व सीने में गम्भीर चोट आई ।

सजहरा निवासी गंगा प्रसाद पांडेय ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थानांतर्गत मडया निवासी दामोदर उर्फ लल्लू पांडेय घर में घुस गया । मना करने पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया । गंगा पांण्डेय ने बताया कि दामोदर का पड़ोस के काली प्रसाद पांण्डेय का नाती है जो अपने ननिहाल आआया हुआ था । दामोदर द्वारा ईंट से हमले में उसकी नानी समित्रा देवी भी मदद कर रही थी ।

लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप सिंह में बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here