Home India News रस्सी से गला कसकर जान से मारने की कोशिश–

रस्सी से गला कसकर जान से मारने की कोशिश–

45
0
SHARE

 

शक्ति ओम सिंह–

खजनी गोरखपुर

 

बेलघाट थाना क्षेत्र के विशमहरा गांव में 28 मई की रात में एक यादव परिवार ने एक गुप्ता परिवार को लाठी-डंडों से पीटकर गले में रस्सी बाधकर अधमरा समझ घायल युवक को गांव के बाहर फेंक दिया गया। सूचना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हो पाई है ।

बेलघाट थानाक्षेत्र के विशंभरा गांव के अवधेश गुप्ता उसी गांव के यादव परिवार के 10-12 लोगों संख्या में आये लोगों ने घेर लिया और लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया तथा उसके घर जाकर सूचित भी कर दिया कि तुम्हारे लड़के को मारकर गांव के बाहर फेंक दिया गया है । परिजन रोते बिलखते गांव के बाहर पहुंचे तो अवधेश बेसुध पड़ा हुआ था । आनन-फानन में परिजन थाने पहुंचे जहां घायल के इलाज के लिए बेलघाट थाना मुलाहिजा कराने से इंकार कर दिया। किसी तरह 24 घंटे बाद पुलिस अधिकारियों के दबाव में बेलघाट पुलिस मेडिकल परीक्षण कराकर सदर में भर्ती कराया। डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में घायल को देखकर मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया।मेडिकल कॉलेज में घायल दो हफ्ता भर्ती रहा। घायल युवक के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है और दाहिना पैर में गंभीर चोटें आई हैं।घायल लाठी के सहारे भी चल नहीं पा रहा है।अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं।पीड़ित मुख्यमंत्री के अलावा कप्तान समेत 17 अधिकारियों से अपनी फरियाद लगा चुका है लेकिन अभी पुलिस मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here