पिटाई से घायल युवक का लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज–
संदीप चौरसिया–कुदरहा बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के भिटहा गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की रात हुई मारपीट में युवक घायल हो गया जिसका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
भिटहा गांव निवासी अवधेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गाँव के दिनेश चौधरी ने मंगलवार की रात उनके नम्बर पर फोन किया । आवाज साफ नहीं आने की बात कहते हुए घर के बाहर कुछ दूरी पर बने बैठके पर जाने को कहा । जहां पहले से घात लगाए गाँव के जनार्दन चौधरी, अजय चौधरी व विवेक चौधरी ने हमला कर दिया । शोर मचाने पर बचाव में दौड़े छोटे भाई राकेश यादव को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया । जिसके सिर में गम्भीर चोटें आईं । तहरीर का संज्ञान लेते हुए लालगंज पुलिस ने बुधवार को चार के खिलाफ मारपीट की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई ।