Home India News प्रतिबंधित प्लास्टिक,पालीथीन व पाली बैग के इस्तेमाल पर लगेगा

प्रतिबंधित प्लास्टिक,पालीथीन व पाली बैग के इस्तेमाल पर लगेगा

57
0
SHARE

 

 

पाँच दिवसीय जागरूकता अभियान–

 

धर्मेंद्र कुमार–देईसांड़ बस्ती

 

शासन के निर्देश पर प्रतिबंधित प्लास्टिक,पालीथीन व पाली बैग के इस्तेमाल पर रोकथाम को लेकर पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाकर नगर पंचायत वासियों को जागरूक किया तथा प्रतिबंध के बावजूद प्रयोग करने पर शमन शुल्क व जुर्माना लगाने की जानकारी दी गई ।

गुरुवार को बनकटी नगर पंचायत के पटेल नगर,सूर्यनगर,गांधीनगर आदि वार्डों में कार्यालय के कर्मचारियों व सफाई कर्मियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई । खाली प्लॉट, विद्यालय परिसर व सरकारी कार्यालयों के परिसर तथा चौराहों कस्बों व वार्डों में कूड़ा कचरा एकत्र करने वालों तथा प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक प्रयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर जागरूक किया गया ।

अधिशाषी अधिकारी अमरजीत ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक आदि पर रोक लगाने की सरकारी मंशा पर छोटे बड़े दुकानदार व बड़े प्रतिष्ठान वाले प्लास्टिक,पालिथील व पॉलीबैग में सामान दे रहे हैं जो प्रतिबंधित है । निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कराई जाएगी । इस अवसर पर भास्कर पाठक,आशीष श्रीवास्तव,प्रवेश कुमार दुबे,अभिमन्यु पाल,विनय दुबे,घनश्याम,राधेश्याम, भगवानदीन,राम सजीवन आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here