Home India News निजी संस्था टीआरआईएफ देगी उद्यमियों को प्रशिक्षण व ऋण की सुविधा–

निजी संस्था टीआरआईएफ देगी उद्यमियों को प्रशिक्षण व ऋण की सुविधा–

42
0
SHARE

इशिका गुप्ता-बस्ती

 

बनकटी विकास खण्ड के पिपरा सुकाली व भैंसा पांडेय आदि ग्राम पंचायतों में टीआरआईएफ टीम द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के कौन बनेगा बिजनेस लीडर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा पटरियों पर ठेला,रेड़ी आदि व्यवसाइयों से जुड़े दर्जनों लोग शामिल हुए । तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को टीआरआईएफ के प्रबंधक दिवाकर महापात्रा ने पिपरा सुकाली व भैंसा पांडेय में आयोजित प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए समय समय पर प्रशिक्षण व तमाम छोटे बड़े व्यवसायों को करने के तरीके बताए जाएंगे तथा पूंजी के लिए उचित दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा । वहीं पिपरा में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान उद्यमियों व बेरोजगारों को प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किया ।

इस अवसर पर टीम के एक्जीक्यूटिव प्रशांत जायसवाल ,अभिषेक कुमार,लव टाटा,मिथिलेश यादव ,राजेश कुमार,शुभम,राजकुमार,आदित्य व गिरजेश आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here