संदीप चौरसिया-कुदरहा बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के मंझरिया गाँव निवासी एक व्यक्ति को ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत करना महंगा पड़ गया । शिकायत से नाराज गाँव के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिसके चलते उसके दोनों हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई । पिटाई के दस माह बाद लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उसका परिवार बिना इलाज कराये एक छप्पर के मकान में कैद रखा गया है तथा इलाज के अभाव में पैर में सड़न शुरू हो चुका है ।
थानाक्षेत्र के मंझरिया निवासी फूलचंद ने लालगंज पुलिस को भेजवाये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 19 जून साल 2021 को गाँव के प्रधान व सचिव के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत किया था जिससे नाराज होकर गाँव के कुछ लोगों ने 19 जुलाई 2021 की देर रात करीब दस बजे घर में घुसकर पिटाई कर दी । गम्भीर चोट के चलते पिटाई की सूचना थाने पर नहीं दे सका । बिना इलाज जब पैर में सड़न पैदा होने लगी तो उसने किसी के माध्यम से पुलिस को तहरीर भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।