इशिका गुप्ता- बस्ती
अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बस्ती मंडल अध्यक्ष लालचन्द्र दुसाध के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त से मिलकर दुसाध जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने संबंधित मांग पत्र सौंपा । मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बस्ती मंडल के संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले में दुसाध जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जबकि बस्ती जनपद में अबतक दुसाध समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा गया । जिसके चलते दुसाध जाति बच्चों की शिक्षा व रोजगार में नियमानुसार लाभ नहीं मिल पा रहा है । यह भी बताया कि तहसीलों में लेखपाल व अन्य कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी करने के आवेदन को यह कहकर निरस्त दिया जा रहा है कि दुसाध समाज अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं हैं । जबकि मण्डल के अन्य दो जनपदों में दुसाध को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है
इस मौके पर बस्ती जिलाध्यक्ष अमरनाथ दुसाध,राजेश कुमार महासचिव रामरूप दुसाध,राजेश कुमार दुसाध,राम उग्रह,रंजीत दुसाध, गिरजेश,विकास, संजय, सुभाष पासवान आदि लोग मौजूद रहे