राजकुमार श्रीवास्तव-महसों बस्ती
लालगंज व नगर थानाक्षेत्र की सीमा पर स्थित कुआनो नदी के मल्हवार घाट पर स्नान करने गए चार साथियों में एक की डूबने से मौत हो गई । लालगंज व नगर थाने की पुलिस टीम तथा गोताखोरों के संयुक्त प्रयासों से दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया । मृतक की पहचान कोतवाली थानाक्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी 15 वर्षीय अवनीश पुत्र अवधेश गुप्ता के रूप में हुई । नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।