संदीप चौरसिया कुदरहा-बस्ती
कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में मामूली गाली गलौज को लेकर भतीजे ने चाकू से चाचा पर हमला कर दिया। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में अकरम पुत्र मोहम्मद असलम किसी बात को लेकर रियाज अहमद के घर पर गाली गलौज कर रहे थे तो रियाज अहमद ने अकरम से कहा कि जाकर अपने घर पर गाली गलौज करो जिस पर गुस्सा होकर अकरम का छोटा भाई 25 वर्षीय गयासुद्दीन पुत्र मोहम्मद असलम चाकू लेकर आया और 33 वर्षीय रियाज अहमद पुत्र मुंशी रजा के पेट में घोप दिया। आनन-फानन में परिजन निजी वाहन से रियाज अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप सिंह,चौकी इंचार्ज गायघाट राम वशिष्ठ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी नसीमा खातून गर्भवती है पत्नी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
रियाज अहमद के 1 पुत्र गौसुलवरा 6 वर्ष व तीन पुत्री उम्मे रुबाब 5, उम्मे रुकैया 4,उम्मे रुबिया 2 हैं। रियाज अहमद सूप बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।