शक्ति ओम सिंह-खजनी गोरखपुर
खजनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह की पहल पर गुरुवार को आपसी मनमुटाव के चलते एक दूसरे से अलग हुए दम्पति को फिर से एक कर दिया गया ।
खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना निवासी अमरजीत चौहान के बेटी का विवाह 2019 टार्जन पुत्र स्वामी नाथ चौहान निवासी कुईकोल थाना हरपुर बुदहट से हुआ था । उन दम्पति के बीच पिछले तीन सालों से मन मुटाव चल रहा था जिसके चलते मामला तलाक तक पहुंच चुका था लेकिन क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल सिंह के सज्ञान लेने के बाद उन्होंने दोनों को खजनी थाने में बुलाया और समझा बुझाकर दोनों परिवारों को राजी कर लिया जिससे एक दो बच्चों की माँ अपने परिवार से मिल गई । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ,महिला कांस्ट्रेबल वर्षा सिंह ,आरती सिंह, दीक्षा शुक्ला समेत समस्त स्टॉप उपस्थित रहे ।