अजय उपाध्याय-बानपुर बस्ती
कुदरहा विकास खण्ड के पसड़ा ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान निर्मला देवी पटेल ने कहा कि दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय स्वशासन और विकेंद्रीकरण करना है।
बैठक में मौजूद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. गिरजेश कुमार चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान के 73वें संसोधन अधिनियम 24 अप्रैल 1993 को सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू होने बाद साल 2010 से लगातार प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी राम दरश ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की प्रक्रियाओ की देख-रेख करती है ।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)अवधेश कुमार ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था भी मंत्रालय द्वारा 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस को ही किया जाता है। इसके तहत चार प्रकार के पुरस्कारों की व्यवस्था है पुरस्कार के रूप में प्राप्त धनराशि को ग्राम पंचायत के विकास पर खर्च किए जाने का प्राविधान है। इस दौरान एल.ई.डी. लगा कर मा. प्रधानमंत्री जी उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश चौधरी, रोजगार सेवक प्रमोद कुमार, पंचायत सहायक आकाश गुप्ता, रविन्द्र गौड़, प्रेम चन्द्र गौतम, संतोष सिंह, विजय प्रकाश विश्वकर्मा, चन्दा देवी, जनक दुलारी, जगजीवन शर्मा, मोहम्मद समीम, निर्मल यादव, भूलन, राम सुमेर, दीपू, अरविंद चौधरी, ग्यासुद्दीन खान, ब्रह्मदेव कनौजिया, शेषराम राजभर, चन्द्रिका प्रसाद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अलका तिवारी, शारदा देवी, मीरा शर्मा, राजपती देवी, सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।