राजन चौधरी-लालगंज बस्ती
बनकटी ब्लॉक मुख्यालय परिसर से निकलकर लालगंज थानामार्ग से होकर बनकटी नगर पंचायत के अंबेडकर नगर,कोनी चौराहा व बखरिया से सिद्धनाथ तथा लालगंज को जाने वाली सड़क बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है । वहीं कुछ जल जमाव वाले स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है । इस मार्ग से आवागमन वाले राहगीरों को सीसी रोड पर मिट्टी से बने ब्रेकर से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । राहगीरों ने बताया कि सड़क बनाने के दौरान सीसी सड़क पर मिट्टी डाली गई जिसे करीब दो सप्ताह बाद भी सड़क पर रखा मिट्टी का ब्रेकर नुमा ढेर अबतक नहीं हटाया गया । राहगीरों व क्षेत्र वासियों ने मिट्टी के ढेर को सड़क से हटवाने की मांग की है ।