पीड़ित ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप–
इशिका गुप्ता–बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के एक गाँव में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी । पिटाई के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है ।
पुलिस महकमें के आला अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी ।
सेवानिवृत्त शिक्षक का आरोप है कि लालगंज पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है ।
लालगंज थानाक्षेत्र के मथौली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राणा प्रताप ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 अप्रैल को गाँव के ही सुनील पाल व उनके बेटे रजत पाल ने जमीनी विवाद के चलते लाठी डंडा, लात घूसों से पिटाई कर दी । जिसकी शिकायत लालगंज पुलिस से मिलकर किया लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपित पिता पुत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है । सेवानिवृत्त शिक्षक राणा प्रताप ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है ।