राजेश शुक्ला- बनकटी बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के बसौढ़ी गांव के दक्षिण सीवान में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें गेहूँ की फसल धू धू कर जलने लगा । जबतक आसपास गांवों के लोग पहुँच कर आग बुझा पाते करीब डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई ।
शनिवार की दोपहर करीब तीन
बजे बसौढ़ी सीवान में अचानक आग लग गई । सीवान में गेहूँ की कटाई कर रहे किसानों ने खेत से धुआँ और आग की लपटें देख शोर मचाया तो आसपास गांवों के लोग एकत्र हुए और अरहर के पेड़ से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे । जबतक आग पर काबू पाते तबतक बसौढ़ी निवासी किसान कौशल कन्नौजिया का डेढ़ बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई ।
गाँव के राजेश शुक्ला,अजीत शुक्ला,सर्वेश शुक्ला, सुग्रीव चौरसिया, सुभाषचंद्र शुक्ला,बुधिराम,नितेश शुक्ला,धर्मेंद्र शुक्ला समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने आग बुझाया ।