राजकुमार श्रीवास्तव-महसों बस्ती
बस्ती सदर विकास खंड के सिकरा पठान में 2005 में गांव वालों के समझौते से 170 मीटर रास्ता प्रस्तावित हुआ था इसी रास्ते से गांव के लोग आते जाते थे 2019 में गाँव वालों की सहमित से इसी रास्ते पर आवादी की जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण सुरु हुआ जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है। इस सड़क पर पूर्व प्रधान ने 2005 में खड़ंजा लगवा दिया था ग्रामीणों की मांग पर उप जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार उच्च अधिकारियों द्वारा की गए पैमाइश में गाटा संख्या 148 रखबा 0.025 हेक्टेयर अंबेडकर पार्क में व सड़क आ गया जिसके कारण सड़क रोक दिया गया पुनः गांव वाले के समझौते से अंबेडकर पार्क के पूर्व दिशा में उपस्थित हरिजन आबादी की जमीन से रास्ता निकालने का प्रस्ताव ग्राम प्रधान को दिया गया जिस पर 50 मीटर सड़क में 35 मीटर तक कोई समस्या नही है। लेकिन 15 मीटर गाँव के ही दबंग गोकुल प्रसाद ने नेताओं के सह पर रास्ते को बनाने के लिए रोक रहे हैं। और उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया जिससे वहा के लोगो को आने जाने में समस्या हो रही हैं। इसकी शिकायत गाव वालो ने ग्राम प्रधान से इसकी तो ग्राम प्रधान ने कार्य को कराना चाहा तो दबंग लोगो ने ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी उसके बाद गाँव की सैकड़ों महिलाओं और पुरषो ने जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की और आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द आप लोगों का निस्तारण हो जाएगा इस मौके पर इस लावती रीना कपूरा देवी गायत्री देवी सुंदरी ज्योति आशा विमली रामकुमार सुरेश चंद्र सुभाष जोखू मंजूर अली शुभम कसौधन शमशाद खान रहे।