संदीप चौरसिया-महादेवा बस्ती
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार व पड़ियापार गांव के सीवान अज्ञात कारणों से गेहूँ के खेत में आग लग गई जिससे करीब 10 एकड़ गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई । जहाँ किसानों का गेहूं के साथ ही गन्ने का फसल भी जलकर खाक हो गया ।
बुधवार दिन के करीब दो बजे कुरियार गांव के पूर्वी सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग से पछुआ हवा की लपटें पड़िया पार गाँव के समीप पहुंचता देख पड़ियापार व कुरियार गाँव के लोग सीवान में दौड़ कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए ।जबतक दमकल पहुंच पाता और आग पुरी तरह बुझ पाता तब तक करीब 10 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गया ।
कुरियार के मनीराम का डेढ़ बीघा व विजय कुमार,राज कमल,विजयपाल का नौ बीघा,मनोज कुमार व अवधेश कुमार का तीन-तीन बीघा तथा रंपत,संपत का तीन बीघा, राम सुभग व सर्वजीत दो बीघा शकुन्तला का एक बीघा,कृष्ण कुमार का दस बिस्सा तथा यशोदा का दो बीघा तथा पड़िया पार निवासी दयाराम , इंशाअल्लाह ,समीउल्लाह, शिवशंकर,अभय राज, बाबूराम,राजमती ,भगवानदीन ,अब्दुल गफ्फार,जब्बर,चंद्रिका यादव, कोमल, पारस ,जगदीश आदि का दर्जनों एकड़ गेहूँ की फसल व गन्ना जलकर राख हो गया । राम तौल चौधरी,परवेज आलम,रत्नेश चौधरी, अजय कुमार सहित मुंडेरवा पुलिस व दमकल कर्मी मौजूद रहे ।