बस्ती। पुरानी बस्ती के राजा मैदान स्थित राज भवन में स्वर्गीय राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की जयंती अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने और उसकी तैयारियों को लेकर बैठक किया गया।
जिसमे राजा ऎश्वर्य राज सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को पूर्व विधायक एवं बस्ती रियाशत के राजा स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर सिंह के जयंती अवसर पर राजमाता आशिमा सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कत्थक संध्या, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजित किया जाएगा। बस्ती के युवा कवियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका देने के लिए युवा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह में कहा की स्वर्गीय राजा लक्ष्मेश्वर सिंह हमेशा जनता के बीच रहे और जनता सेवा किया। आज वो हमारे बीच नही हैं लेकिन उनकी विचारधारा हमेशा जिंदा रहेगी। वो खुद भी एक किसान थे और किसानों की प्रगति के लिए हमेशा काम किया करते थे। उनके ही नक्से कदम पर चल रहे राजा ऐश्वर्य राज सिंह भी जनता सेवा में लगे रहते हैं, कोविड काल मे भी राज भवन से गरीबों की निस्वार्थ सेवा किया गया।
कार्यक्रम में कल्पनाथ बाबू जी, स्कन्द गिरोत्रा, मुकेश खंडेलवाल, राजेश सिंह, बशिष्ठ गोयल, डब्लू सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, काशिफ सिद्दीकी, इमरान अली, बब्बू खान, पप्पू यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, दिग्विजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।