राजेश शुक्ल बनकटी बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी नगर पंचायत के कृष्णा नगर वार्ड (चौधरी पुरवा) में रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई लेकिन कोई भी बड़ा नुकसान होने से बच गया । समय रहते ही गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। यदि जरा सी चूक होती तो वह आग आसपास के सिवान में जाते ही विकराल रूप धारण कर लेती। कृष्णा नगर वार्ड के पूरब दिशा में स्थित खलिहान में लोगों के लकड़ी उपले रखे थे। उसमें अचानक विद्युत तार के शॉर्ट- सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने सूझ-बुझ से आग की लपटों पर काबू पा लिया। देईसांड़ निवासी बिद्रेश चौधरी, हरिहर चौधरी, जगदीश चौधरी, लोरिक चौधरी , इंदल मिस्त्री, संजू चौधरी,सिंहें चौधरी आदि ने कड़ी मसक्कत से बड़ा हादसा टल गया