डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार–
सिकरीगंज थानाक्षेत्र के सीयर गाँव निवासी यूसुफ के मकान को 8 मार्च की देर रात चोरों ने निशाना बना लिया । मकान के पिछली दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने 6 कमरों का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए । जबतक आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी होती घर में रखे बेशकीमती जेवरात,कपड़े तथा बर्तन लेकर भागने में चोर कामयाब रहे लेकिन उनके एक साथी का मोबाइल इसी मकान के बरामदे में छूट गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल के जरिये चोरों को दबोच लिया और चोरी की घटना में शामिल दो युवकों को थाने ले गई । बिना किसी कार्यवाही के उन्हें छोड़ दिया गया ।
यूसुफ ने बताया कि बार बार थाने गया लेकिन सिकरीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जबकि पकड़े गए एक युवक ने चोरी की घटना में शामिल अपने दूसरे साथी का नाम भी बताया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
सिकरीगंज पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट मोहम्मद यूसुफ ने पुलिस उप महानिरीक्षक समेत पुलिस महकमे के आला अफ़सरो से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है ।