राजेश शुक्ल बनकटी- बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र में कैथौरा गांव में हरे भरे आम के विशाल वृक्ष की कटान जोरों पर चल रही है । लालगंज थाने से करीब एक किलोमीटर दक्षिण तरफ हरे पेड़ों पर इलेक्ट्रिक मशीन चलाई जा रही है और पुलिस मौन साधे हुए है । प्रकृति का श्रृंगार मिटाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर लालगंज पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं हो पाती ।
बनकटी क्षेत्र के प्रकृति प्रेमियों ने वन दरोगा राम निरंजन वर्मा पर आरोप लगते हुए कहा कि देईसाड़ गांव के समीप सड़क की पटरी की बेशकीमती लकड़ी को कटवा कर आरा मशीन पर बेच दिया जा रहा है।
हाल ही में इसी थानाक्षेत्र के रौता,बखरिया,बरहुआँ,देवमी आदि गाँवो में पेड़ काटने की जानकारी वन विभाग के स्थानीय अधिकारी/कर्मचारी को दी गई लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।