राजेश शुक्ला- बनकटी बस्ती
गुरुवार की रात लालगंज थानाक्षेत्र बर्रोहिया कला के पास बाइक सवार सिपाही गोविंद की ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई और पीछे बैठी महिला आरक्षी रानी यादव गम्भीर रूप से घायल हो गई ।
घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टर ने गोविंद कुमार को मृत घोषित कर दिया और महिला सिपाही का इलाज हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक सिपाही गोविंद कुमार व रानी यादव मुल्जिम की पेशी कराकर लौट रहे थे बर्रोहिया गाँव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्राली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए । मृत सिपाही गोरखपुर जिले के थाना बांसगांव के भैंसा बाजार का निवासी था ।