धर्मेंद्र कुमार–देईसांड़ बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ कस्बे के 500 मीटर पश्चिम महुली मार्ग के टिकवाजोत चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी रमेश चंद गौंड़ की 10 वर्षीय बालिका नंदुसी को अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि बाइक सवार भाग निकला ।
सपा नेता दिलीप चौधरी व बालकेश यादव ने 108 पर फोन कर पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर से आई एम्बुलेंस के द्वारा घायल बालिका को पीएचसी बनकटी पहुंचाया ।स्थिति गम्भीर देख फार्मासिस्ट पीसी पाण्डेय ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
रेफर के बाद बनकटी में ही परिजनों के साथ पड़ोसी जनपद के एम्बुलेंस में लेटी बालिका 3 घण्टे तक तड़पती रही लेकिन रात के 8 बजे तक बस्ती जिले के एक भी एम्बुलेंस का कोई अता पता नहीं चला जिससे घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया जा सके ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद परिजन व अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के बदहाल एम्बुलेंस व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया और व्यवस्था सुदृढ किये जाने की मांग की ।