खबर का असर
राजेश शुक्ला बनकटी बस्ती
लालगंज थाना के समाधान दिवस में राजस्व के 15 मामले आए जिसमें किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया।
एक मामले के निस्तारण में एडीएम बस्ती सदर पवन जायसवाल मेहनौना में राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ स्वयं जाकर जीएस की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण मकान को रोकने का तुरंत निर्देश दिया। प्रकरण के लापरवाही में संबंधित लोगों एवं लेखपाल को फटकार लगाया। जीएस की जमीन पर अवैध निर्माण हुए पूरी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर 115 C की कार्रवाई करने हेतु लेखपाल कानूनगो एवं तहसीलदार को आदेशित करते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ग्राम वासियों का कहना है कि एसडीएम कि यह पहल सचमुच सराहनीय है मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अवैध निर्माण को रुकवा कर गांव के करीब 250 लोगों के रास्ते को अवरुद्ध होने से बचाया गया है ।
इस मौके पर सीओ रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा, थानाअध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय, रखौना चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव , गुड्डू पाल, संजय पाल, नरेंद्र पाल , रविचंद्र कुमार, बद्रीनाथ,महेंद्र , उमेश , रमेश रामप्रसाद आदि के अलावा गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।