राजेश शुक्ला–बनकटी बस्ती
जी हां , आपने बिल्कुल ठीक सुना । *लालगंज पुलिस एसडीएम के आदेश नहीं मानती* ।
लालगंज थाने के रखौना चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश मिश्रा ने शिकायतकर्ता से कह डाला कि जाकर एसडीएम से बोल दो निर्माण कार्य खुद रुकवा दें । इससे यह बात साफ है कि लालगंज पुलिस एसडीम के आदेश को नहीं मानती है ।
थाना क्षेत्र के मेहनौना निवासी सुशील कुमार ने एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घर आने जाने के मुख्य मार्ग पर शिवनाथ पुत्र फागू व उनके भाइयों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराया जा रहा है जिससे उसके परिवार का अवागमन बाधित है ।या यूं कह लिया जाए कि उनका रास्ता ही बंद हो गया है । सुशील का कहना है कि इस मार्ग के अलावा घर से बाहर आने जाने के लिए कोई अन्य रास्ता भी नहीं है । मुहल्ले वालों की मानें तो यह मार्ग पिछले करीब 50 वर्षों से कायम है ।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम पवन कुमार जयसवाल ने लालगंज थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि यदि रास्ते में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया जा रहा हो तो निर्माण रुकवाते हुए आख्या प्रस्तुत करें ।
शिकायतकर्ता सुशील का आरोप है कि एसडीएम के आदेश को जब रखौना के चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा को दिया तो उन्होंने एसडीएम के आदेश को सुशील के मुंह पर फेंकते हुए थाने से ही भगा दिया जबकि वहां थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय भी मौजूद थे ।