संदीप चौरसिया–महादेवा बस्ती
खाली पड़े खेत में उगे घास को काटना साधू को मंहगा पड़ गया । रविवार की रात भू स्वामी के बेटे ने रात के करीब 9 बजे साधू के घर जाकर दाढ़ी और बाल पकड़कर उसकी बुरी तरह से पीटाई कर दी और दुबारा बिना बताए खेत में घास काटने पर बोटी बोटी काट देने की धमकी भी दे डाली ।
मामला लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी कस्बे का है । जहां श्रीकांत उर्फ साधू पुत्र रामनाथ दलित बस्ती के दक्षिण तरफ स्थित नहर के पास मकान बनाकर रहते हैं जहां उन्होंने एक गाय भी पाल रखी है । जिसे खिलाने के लिए वे चारे का इंतजाम खेतों में घास काटकर करते हैं ।
रविवार की शाम गाय को खिलाने के लिए वे बनकटी कस्बा निवासी जगत पाल के खाली पड़े खेत में चले गए और वहां से घास काटकर ले आये ।
रात को जब भू स्वामी जगत पाल का बड़ा बेटा राणा पाल घर आया तो उसके खेत से घास काटे जाने की सूचना मिलते ही आग बबूला हो गया और साधू के घर जाकर उसे बुरी तरह पीटा और दुबारा बिना बताए खेत से घास काटने पर उसके बोटी बोटी करने की धमकी दे डाली । पीड़ित साधू ने इसकी शिकायत लालगंज पुलिस से तहरीर देकर की है ।
लालगंज थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने बताया कि इस सम्बंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।