धर्मेंद्र कुमार–देईसांड़ बस्ती
बनकटी नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड स्थित हरिजन बस्ती में एक दबंग परिवार ने मुहल्ले की सार्वजनिक नाली को पाटकर बन्द कर दिया । नाली पाटने का विरोध करने पर मानसिक विक्षिप्त युवक राम उजागिर से कहासुनी हो गई । बताते चलें कि बनकटी के गांधीनगर वार्ड में जल निकासी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । कहीं सड़कों पर पानी भरा रहता है तो कहीं खड़ंजों पर वर्षभर नाबदान का पानी बहने से कीचड़ से सना रहता है । दलित बस्ती में बनी सार्वजनिक नाली से मुहल्ले के वीरेंद्र कुमार,श्याम लाल,बितानू,राजकुमार,विनोद कुमार,राम उजागिर तथा विजय कुमार व शिवम के घर से निकला नाबदान का पानी नाली के रास्ते जाता था । राम उजागिर के पिता प्रेमदास व विजय कुमार के बीच पुराने विवाद के चलते मंगलवार को कहासुनी हो गई जिसके चलते विजय कुमार ने उक्त सार्वजनिक नाली में मिट्टी पाटकर बन्द कर दिया । विरोध करने पर प्रेमदास के अर्ध्य विक्षिप्त युवक राम उजागिर से भी कहासुनी हो गई । नाली बन्द होने से नाबदान का पानी खड़ंजे पर बह रहा है जिससे राहगीरों के लिए मुश्किल बना हुआ है । गांधीनगर वार्ड के दर्जनों लोगों ने बताया कि नगरपंचायत अध्यक्ष वेदकला से मिलकर काफी दिन पहले ही जल निकासी की समस्या से अवगत कराया गया था जिसपर उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन अबतक जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया ।