- राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के मथौली देईसांड़ के तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात बोलेरो की चपेट में आकर चाचा भतीजा घायल हो गए । डेढ़ घण्टे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम के जवानों ने खून से लथपथ घायलों को बनकटी अस्पताल पहुंचाया । हालत गम्भीर थी इसलिए डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया । अस्पताल जाते समय रास्ते में ही चाचा अर्जुन यादव ने दम तोड़ दिया जबकि भतीजा संजय यादव का इलाज चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ निवासी संजय यादव व इसी गांव के अर्जुन यादव चाचा भतीजा हैं जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंडेरवा थानाक्षेत्र के अमरडोभा गांव एक बारात में जा रहे थे । देईसांड़ से मथौली की तरफ बढ़े की तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए ।