शक्ति ओम सिंह-खजनी गोरखपुर
बेलघाट संजय हत्या कांड के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। शुक्रवार को संजय बेलदार की मौत मामले में नामजद चौथे मुख्य आरोपी कृष्णा अग्रहरी पुत्र रमेश अग्रहरी निवासी ग्राम व थाना बेलघाट को थानाध्यक्ष बेलघाट श्याम मोहन , दरोगा राकेश सिंह,राकेश कुमार , सिपाही श्याम मिलन ,विजय कुमार शुक्ला की पुलिस टीम ने स्थानीय थानाक्षेत्र के जैती तिराहे से शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 12 बोर का कट्टा दो कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी के ऊपर 307 ,302 एससी एसटी में मुकदमा दर्ज हुआ था । गिरफ्तारी के बाद 4/25, 3/25 आर्म्स एक्ट में और मुकदमा दर्ज हुआ है। विदित हो कि कृष्णा के पिता की बेलघाट कस्बे में दवा की दुकान चलाते है।