जितेंद्र रावत– हर्रैया बस्ती
बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जिले के छावनी कस्बे के राम जानकी मार्ग तिराहे पर अज्ञात वाहन ने दो बाइक समेत सड़क किनारे खड़े करीब आधा दर्जन राहगीरों को रौंद डाला । इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोग सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और वाहन चालक वाहन के साथ ही भाग निकला ।
छावनी पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया भेजवाया जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
छावनी थानाक्षेत्र के प्रतापगढ़ कला निवासी राधेश्याम मिश्र पुत्र रामसुरेश मिश्र तथा उनकी पत्नी रोहिणी मिश्र अपने तीन बेटों हर्षित,कृष्णा व बबुआ तथा परशुरामपुर थानाक्षेत्र के इटवा निवासी जरीना पत्नी इंसान अली व उनका बेटा अमजद अली भी अज्ञात अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गए । मां बेटे की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेजा । हालत बिगड़ता देख जिला अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया । लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही अमजद ने दम तोड़ दिया । उसकी मां जरीना का इलाज लख़नऊ में चल रहा है लेकिन हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है
राधेश्याम मिश्र परिवार के साथ लखनऊ से वापस लौट कर बस से उतर कर खड़े थे कि अयोध्या की तरफ से बस्ती की तरफ जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में सड़क किनारे खड़े राधेश्याम का परिवार और जरीना तथा उसका बेटा आ गए । यही नहीं अनियंत्रित वाहन ने दो अन्य बाइकों को भी टक्कर मारा है ।
इस हादसे में छावनी थानाक्षेत्र के बरगदवा निवासी किराना व्यवसायी विनोद वर्मा बाल बाल बच गए, उनकी बाइक व एक अन्य बाइक छतिग्रस्त हो गयी।