संदीप चौरसिया-महादेवा बस्ती
बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड अंतर्गत शंकरपुर फीडर के अधीन आपूर्ति वाले गाँवों में अंधेरा पसरा हुआ है ।
जबकि न कोई खम्भा गिरा हुआ है और न ही उक्त फीडर से ही किसी प्रकार की खराबी की सूचना मिल रही है ।
बारिश कि चार बूंदें क्या पड़ी कि दर्जनों गांवों की बिजली ही गुल हो गई ।
कुदरहा (शंकरपुर) के अधीन कबरा खास, सिद्धनाथ, कोप, बन्नी,बेकसरी,हरैया, सिसई पंडित,चौबाह,ढेबरी इत्यादि गांवों में बिजली की आपूर्ति लगभग एक सप्ताह से बाधित है।