राजेश शुक्ल- बनकटी बस्ती
बनकटी नगरपंचायत कस्बे में दिनेश अग्रहरी उर्फ झिनकू के मकान की छत से महज एक फिट की दूरी और सड़क से करीब 8-9 फिट की ऊंचाई पर एलटी तार की सप्लाई हुई है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है । खतरे की आहट से परेशान झिनकू अग्रहरी का परिवार करीब दो महीनों से तार सही कराने को लेकर जिम्मेदारों से गुहार लगा रहा है लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी । मामला बनकटी के गांधीनगर वार्ड का है जहां के रहने वाले झिनकू अग्रहरी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व कुछ ही दूरी पर मौजूद खम्भे में एक वाहन टकरा गया जिससे लोहे का काफी पुराना खम्भा दक्षिण दिशा में झुक गया जिससे सड़क के बीचोबीच ऊपर से खींचा गया तार मेरे मकान की तरफ बढ़ गया और तार भी ढीला हो गया । जिसके चलते तार मेरे मकान से बिल्कुल करीब आ गया जो कभी भी खतरे का कारण बन सकता है ।
इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है । निस्तारण कराये जाने को लेकर अवर अभियंता को जल्द ही निर्देशित कर दिया जाएगा ।