क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया–
राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के देवमी निवासी मुख्तार (38) व उसका बेटा पतालू (14) मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करते थे ।
होली के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों के बाउड़ी (तालाब) में डूबने से मौत सूचना पहुंची तो मुहल्ले में मातम छा गया ।
शनिवार की शाम शोकाकुल परिवार को ढाँढस बधाने पहुंचे महादेवा विधायक रवि सोनकर ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को फोन कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से निसार अहमद,बीरू चौधरी,मोहंती दूबे,अनिल मौर्य,राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे ।