शक्तिओम सिंह -खजनी गोरखपुर
गोरखपुर शहर स्थित रुस्तमपुर ढाला के आगे बगहा बाबा मंदिर के पास गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने फीता काटकर ईजी मार्ट का शुभारंभ किया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह मार्ट आसपास के लोगों को यहां उपलब्ध आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए समय की बचत करेगा।
साथ ही ईजी मार्ट को खुलने से आसपास के लोगों को शहर में दूर जाने की आवश्यकता नहीं है अपनी जरूरत की चीजें लोग यहीं से एक ही छत के नीचे एफएमसीजी के हर प्रकार के सामान ले सकते हैं, साथ ही उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए ईजी मार्ट के मालिक विरेंद्र कुमार जायसवाल को निरंतर आगे बढ़ते रहने का शुभाशीष दिया ।
ईजी मार्ट के ऑनर विरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि ईजी मार्ट को ऐसे लोकेशन पर खोला गया है जहां पर इस क्षेत्र से हर प्रकार के लोग हमारे मार्ट से अपनी जरूरतों के सामान उचित दरों पर प्राप्त कर सकेंगे।
साथ ही हमारे पास एक बहुत ही शानदार प्लान है इस प्लान को ग्राहक अपना कर समान के साथ-साथ और भी अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से ऑनर विरेंद्र कुमार जायसवाल के पिता नंदकिशोर जायसवाल माता गिरिजा देवी सहित हरेंद्र जायसवाल, डॉ डीके सिंह, विजय जायसवा,विनय दुबे, उपेंद्र मिश्रा, जितेंद्र बहादुर चंद, जय यदुवंशी, प्रिंस जायसवाल, अनिल उपाध्याय, उपेंद्र सिंह के साथ-साथ ईजी मार्ट के स्टॉप विकास,सुजीत सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।