राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को बर्ड फ्लू एवं संचारी रोग को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया । यह आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें बर्ड फ्लू के कारण और बचाव की जानकारी दी गई। इसके बाद जागरूकता रैली भी निकाली। गोष्ठी का संचालन युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि मुर्गी पालक हमेशा चूजों को रखने की जगह साफ सफाई रखें। चूजों के रखने से पहले मुर्गी फार्म के अन्दर व उसके बाहर भी चूने का छिड़काव करें। आगे कहा अगर ज्यादा संख्या में मुर्गियां मरती हैं तो उसकी सूचना तत्काल विभाग को दें। गोष्ठी के अंत में पशुओं के लिए कीड़े की दवा, मिनरल्स एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील शुक्ल, वेटरनरी फार्मासिस्ट गणेश कुशवाहा, विश्राम पाल, पवन कुमार यादव, मनीराम मौर्या, निशार अहमद रामसकल मौर्या बाबू राम चौधरी, रामफेर चौधरी, घनश्याम चौधरी, रामकेश, दान बहादुर, मोहम्मद हसन, यार मोहम्मद,तार मोहम्मद, मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद इब्राहिम, आजम अली व तमाम क्षेत्रीय पशुपालक एवं मुर्गी पालक मौजूद रहे।