राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत को बनकटी नगरपंचायत अध्यक्ष वेदकला ने अभियान को सफल बनाने के वार्डों में झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक किया और साफ सफाई रखने की अपील की ।
सोमवार को नगरपंचायत के शंकरनगर,राजेन्द्र नगर,चन्द्रनगर,गांधीनगर,पटेल नगर सहित वार्डों में वेक्टर जनित रोगों से बचाव व सुरक्षा को लेकर चले अभियान में नगरपंचायत अध्यक्ष ने वार्ड वासियों से अपील किया कि कोविड-19 से बचाव को देखते हुए अन्य संचारी रोगों जैसे दिमागी बुखार व अन्य संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए वार्डों में झाड़ू लगाकर अभियान की सफलता पर बल दिया । वहीं सफाई कर्मचारियों को वार्डों की साफ सफाई व दवा के छिड़काव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि साबुन से हाथ धोएं और मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी बनाए रखें जिससे कोविड-19 सहित अन्य संचारी रोगों से निजात मिल सके ।