शक्तिओम सिंह-खजनी गोरखपुर
बुधवार की रात सिकरीगंज थानांतर्गत एक मोटरसाइकिल एजेंसी में चोरो ने नगदी सहित कुछ सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने सिकरीगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सामान व नकदी बरामद कराने की मांग की है ।
जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज थानाक्षेत्र के चौतरा तिवारी गांव निवासी कौशलानन्द तिवारी पुत्र कमला तिवारी सिकरीगंज कस्बे में माँ शारदा टीवीएस एजेंसी चलाते हैं । उन्होंने बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम 5 बजे दुकान बन्द कर घर चला गया। गुरुवार को सुबह 10बजे दुकान पहुंचा तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो काउंटर का भी ताला टूटा था जिसमे रखा 9600 रुपये गायब थे। साथ ही दुकान से सामान भी गायब था । सिकरीगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही है ।