बनकटी पीएचसी पर चौथे दिन 164 को लगा कोविड-19 का टीका–
राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के चौथे दिन गुरुवार को 1 81 के सापेक्ष 164 आंगनबाड़ी,आशा बहू व निजी अस्पताल के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगा ।
महादेवा स्थित निजी अस्पताल के डा०आरपी शुक्ला ने पहले टीकाकरण कराया । बलराम दूसरे व आंगनबाड़ी सावित्री देवी को तीसरे नम्बर पर टीका लगा ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० धर्मेन्द्र चौधरी, डाo राजेश कुमार,सूर्यकांत शुक्ल ,सुधीर पाण्डेय,मंतराम,संतोष सिंह ,हिमांशी श्रीवास्तव,शशि सिंह,प्रियंका, विंध्यवासिनी,भगवान दास चौधरी राहुल सिंह आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया ।