इशिका गुप्ता-बस्ती
प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अनुदेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है । सभी अनुदेशकों पर योगी सरकार इस कदर मेहरबान हो गई कि उनके मानदेय के लिए फंड जारी कर दिया गया है । यूपी के अलग-अलग जिलों में इनकी संख्या के आधार पर 7000 प्रति माह की दर से ही धनराशि आवंटित किया जा चुका है । पीएफएमएस का जरिये जल्द ही उनके खातों में 14-14 रुपये भेज दिए जाएंगे ।
बताते चलें कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के आदेश के मुताबिक तो अनुदेशकों को दिसम्बर महीने का मानदेय जनवरी के पहले सप्ताह में ही मिल जाना चाहिए था लेकिन बजट न होने का हवाला देते हुए अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए लेकिन अब उनका ये टारबट्टा नहीं चलेगा ।
शासन ने शुक्रवार को ही अनुदेशकों के दिसम्बर माह के बकाया मानदेय सहित जनवरी महीने के मानदेय का बजट एक साथ जारी कर दिया जिससे अनुदेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई । अनुदेशक नेताओं ने भी मानदेय दिलाने के लिए ग्रुपों में बढ़ चढ़कर पोस्ट डालना शुरू कर दिया ।