शक्तिओम सिंह-खजनी गोरखपुर
गोरखपुर जिले के गीडा थानांतर्गत खानीपुर में मारपीट के दौरान गोली चलने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।
जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद था जिसमें मामूली कहासुनी के बीच लाठी-डंडा से मारपीट पर आमादा हो गए ।
एक पक्ष के पति-पत्नी बीच बचाव करने गये तो वे भी घायल हो गए वहीं उस दम्पत्ति के बेटे के जांघ में भी गोली लगी है । महिला समेत तीनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया । वारदात के बाद दूसरे पक्ष के हमलावर मौके से फरार हो गए हैं घटना की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी । सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए । पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मारपीट व गोली चलाने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी एक बार जरूर सोचें ।